बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की, पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।

Image Credit- Social Media

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी, कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की, सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

Image Credit- Social Media

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।

Image Credit- Social Media

एक अदा आपकी दिल चुराने की, एक अदा आपकी दिल में बस जाने की, चेहरा आपका चाँद सा, और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।

Image Credit- Social Media

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं, हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।

Image Credit- Social Media

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप, लोग चाहे कुछ भी कहे आपको, लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

Image Credit- Social Media

लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं, वो एक चाँद का टुकड़ा है पर मैं कहता हूँ कि, मैं जिसे प्यार करता हूँ चाँद उसका एक टुकड़ा है।

Image Credit- Social Media

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं, मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।

Image Credit- Social Media

होंठों पे प्यार के फ़साने नहीं आते स्सहिल पे समंदर के मोती नहीं आते लेलो अभी जिंदगी में दोस्ती का मज़ा फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते

Image Credit- Social Media